आम रास्ता बेचने का मामला के बाद अब अखाडा की जमीन बेचने का नया मामला आया सामने, पहलवानो में रोष पढे पूरी खबर…
Posted on
Spread the love
राहुल सिसोदिया की रिपोर्ट:-
जावद । नगर में नगर परिषद द्वारा वार्ड नंबर 6 का आम रास्ता बेचने का मामला सुर्खियों में आने के बाद अब सार्वजनिक अखाडा की जमीन बेचने का मामला सामने आया है। शासन प्रशासन द्वारा सम्मानित जिले का नंबर 1 अखाडा बस स्टैंड स्कूल मैंदान स्थित बरसो पुराना श्री मनसापूर्ण बजरंग व्यायाम शाला अखाडा परिसर की जमीन बेचने का मामला को लेकर दो दिवस पहले मौके पर पटवारी कन्हैयालाल खेमवानी, चौकीदार सहित टीम पहुंचकर कोई खाली प्लाट नही मिला साथ ही लिखित में पंचनामा बनाया था, अखाडा की जमीन को लेकर पहलवानो में भारी रोष है। शुक्रवार को दौबारा पटवारी, अखाडा उस्ताद मोहनलाल प्रजापत, अध्यक्ष नारायण सोमानी, उपाध्यक्ष जोगेंदर शर्मा, खलीफा कालू करवाडिया, हिरालाल कोली, अनिल चंदेल, बंटी करवाडिया सहित अखाडा पदाधिकारी पहुंचे, जमीन खरीदने वाला भी पहुंचा इसी दौरान जिसने जमीन बेची वह बेचने वाला नही पहुंचने पर अखाडा अध्यक्ष एवं हिंदूवादी नेता नारायण सोमानी ने आपत्ति लगाई और कहा जब तक क्रेता, विक्रेता दोनों पार्टी सामने नही आए तब तक कोई चर्चा एवं कार्यवाही नही होगी, फिर पटवारी कन्हैयालाल खेमवानी ने शनिवार को फिर से खरीदने वाला, बेचने वाला, अखाडा के पहलवान एवं पदाधिकारी सहित सभी को बुलाया गया। इस एन केन प्रकरण में भाजपा नेता एवं पार्षद पति दशरथ राठौर का भी नाम है वह भी मौके पर पहुंचकर हस्ताक्षर किए। अखाडा अध्यक्ष नारायण सोमानी ने कहा यहा पर बालाजी मंदिर एवं अखाडा की जमीन है ना तो कोई खरीद सकता है ना ही कोई बेच सकता है, जमीन व मंदिर किसी का निजी नही होकर नगर की समस्त नगरवासियों का होकर सार्वजनिक है क्योकी नगर की समस्त जनता सहयोग करती है।
Spread the loveजिरन:-मदक पदार्थ पदार्थो के विरुद्ध नीमच पुलिस का अभियान छोटा हाथी लोडिंग टेम्पो मे ब्लू त्रिपाल से ढक्कर 04 सफेद प्लास्टिक के कट्टो […]