चीताखेड़ा -24 सितंबर। दिनदहाड़े जिले के चीताखेड़ा स्थित मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक से विगत दिनों 18 सितंबर को पहले तो नकाबपोश लुटेरों ने पिस्तौल के दम पर रुपए छीने और अब पुलिस की रात की नींद और दिन चैन भी छीन लिया है, फिर ऊपर से हाईकमान अफसरों का डंडा, क्या तो खाना -पीना और क्या निंद निकालना। पुलिस की एक दर्जन टीम राजस्थान में अलग-अलग दिशाओं में शहर -शहर और गांव -गांव की गलियों, बाजारों में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज राजस्थान की पुलिस की मदद से खंगाल रही हैं पुलिस। बैंक लूट घटना के सप्ताह भर बाद भी पुलिस लूटेरों से दूर है।