रतलाम एसपी राहुल लोढा का तबादला, अमित कुमार होंगे जिले के नए एसपी…. भाजपा नेताओं एवं हिंदू समाज के प्रतिनिधिमंडल ने रतलाम पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए दिया था ज्ञापन। पढ़े पूरी खबर…..

Spread the love

रतलाम, 11 सितम्बर :- मंगलवार रात एसपी राहुल कुमार लोढा का तबादला कर दिया गया। नरसिंहपुर एसपी अमित कुमार को रतलाम का नया एसपी बनाया गया है। राहुल लोढा को एसपी रेल भोपाल पदस्थ किया गया है।

मंगलवार शाम को भाजपा नेता एवं हिंदू समाज के प्रतिनिधिमंडल द्वारा पुलिस प्रशासन के खिलाफ कलेक्टर को दिए ज्ञापन के बाद भोपाल से आधी रात को एसपी के ट्रांसफर आर्डर जारी हुए।

नए एसपी अमित कुमार 2016 बैच के आईपीएस अधिकारी है। रतलाम एसपी को हटाने का कारण शनिवार रात रतलाम में गणेश स्थापना समारोह के जुलूस में पथराव के बाद एकतरफा कार्रवाई करना बताया जा रहा है। पथराव के आरोप के चलते पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाई थी। पुलिस ने पथराव की घटना से भी इंकार किया था।

भाजपा नेता एवं हिंदू समाज के प्रतिनिधिमंडल ने जताया था आक्रोश

मंगलवार रात करीब 8 बजे भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, महामंत्री निर्मल कटारिया, भाजपा नेता प्रवीण सोनी, पूर्व आरडीए अध्यक्ष अशोक पोरवाल सहित सर्व हिंदू समाज प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर राजेश बाथम से मिलकर ज्ञापन सौंपा था। इसमें पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई पर कई तरह के सवाल खड़े करते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की गई थी। संगठन स्तर पर भी रतलाम का मामला भोपाल तक पहुंचा था। उसी के बाद यह ट्रांसफर किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *