जिला पुलिस प्रतापगढ़ द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए थाना रठांजना द्वारा एक स्कॉर्पियो में से 409 किलो 25 ग्राम अफीम डोडाचुरा को जब्त किया गया। दौराने गश्त स्कॉर्पियो गाड़ी की तलाशी लेने पर 21 कट्टो मे भरा मिला डोडाचुरा। जब्त डोडाचुरा की अनुमानित कीमत 61 लाख 35 हजार रुपये हैं। स्कॉर्पियो को जब्त कर थाना रठांजना पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
जिला पुलिस प्रतापगढ़ द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही पढ़े पूरी खबर….
