राहुल सिसोदिया की रिपोर्ट
नीमच:- पुलिस अधीक्षक श्री अकिंत जायसवाल के निर्देशन, अतिरिक् पुलिस अधीक्षक नवल सिह सिसोदीया एवं नपुअ नीमच श्री अभिषेक रंजन के मार्गदर्शन में अवैध शराब धरपकड के अभियान के दौरान थाना प्रभारी नीमच सिटी निरी. विकास पटेल के नेतृत्व में पुलिस टीम थाना नीमच सिटी द्वारा कार्यवाही करते हुऐ, दिनांक 01.09.24 को मुखबीर सुचना पर ग्राम छायन में दबिश देकर आरोपी अनिल पिता जालमसिह सौंधीया नि छायन के मकान मे भरी अवैध शराब 200 क्वार्टर देशी प्लेन शराब, 250 क्वार्टर मसाला शराब व 54 बियर की केन कुल 108 लीटर शराब जप्त कि गई।