अवैध उत्खनन को लेकर अचारी बार्डर तनाव- दो भाजपा नेता भिड़े…. क्या बार्डर पर चली गोलिया पढ़े पूरी खबर

Spread the love

 

नीमच:- बार्डर आइलैम का काम काफी समय से चल रहा है। नीमच के बाग पिपलिया से लेकर राजस्थान के सुबी अचारी तक लाल मिट्टी और लाल मोरम खोदी जा रही है। रात के अंधेरे में बनाए गए हैं  और अवैध ढांचे बनाए गए हैं। अचारी-सुबी बार्डर अवैध मस्जिद को लेकर हथियार हो गया। सेंचुरी के भाजपा नेता गणपत जाट की निजी और सरकारी जमीन पर नीमच के भाजपा नेता मेहर सिंह जाट के लोग अवैध रूप से निर्माण करा रहे थे। गणपति जाट क्षेत्र की जानकारी बैठक में मेहर सिंह जाट के लोगों ने गोलिया चला दी। लगातार दो-तीन फायर हुए। हमलावर पुलिस और दो बदमाश और एक ज़ब्त कर ली। बाद में गणेश जाट ने छोटी सादड़ी थाने में मेहर सिंह जाट, परवेज खान और मेव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।

काले रंग की स्कार्पियो में आये धड़ाधड़ की मौत

गणपत जाट ने बताया कि अवैध निर्माण के दौरान जब विरोध किया गया तो ब्लैक कलर की स्कार्पियों का नंबर- एमपी 44 सीबी- 0600 था। इस स्कार्पियों से दो चार-पांच लोग निकले और उन्होंने हथियार बनाया।

इधर मेहर सिंह जाट का लामा

पूरे मामले में नीमच के बीजेपी नेता मेहर सिंह जाट ने तूफ़ान ला दिया. उन्होंने मेरा नाम क्यों बताया, यह तो नहीं पता, परन्तु इस मामले में मुझे कोई लेना-देना नहीं है।

त्राहिमाम को लेकर नया मामला-

  1. छोटी सादड़ी पुलिस का कहना है कि अवैध खनन और खनन की जानकारी मिली थी। सब इंस्पेक्टर भीम सिंह ने कहा कि मोये से दो टूर और जीपें हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *