नीमच : पुलिस थाना नीमच सिटी को मिली सफलता श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अंकित जायसवाल के निर्देशन व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री नवलसिंह सिसौदिया, श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिषेक रंजन (भापुसे) के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी नीमच सिटी निरीक्षक विकास पटेल एवं प्रभारी सायबर सेल प्रआर प्रदीप शिन्दें के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 23.08.24 को बोरखेडी कलां पुलिया के पास नदी के निचे मिले अज्ञात व्यक्ति के शव (अंधे कत्ल प्रकरण) का पर्दाफाश करते हुए हत्या करने वाले दोनो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है।
घटना का संक्षिप्त विवरण थाना नीमच सिटी पर दिनांक 23.08.2024 को ग्राम बोरखेडी कला के कोटवार श्रवण सिंह ने द्वारा थाने पर रिपोर्ट किया कि गांव की नदी में किसी अज्ञात व्यक्ति की लाश तैर रही है। उक्त सूचना थाना नीमचसिटी पर मर्ग क्र 61/24 धारा 194 बीएनएसएस का पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया। दौराने मर्ग जांच मे घटना स्थल कि तस्दीक करते बोरखेडी कलां पुलिया के पास नदी के निचे अज्ञात व्यक्ति का शव पानी में तैर रहा था जिसे ग्रामीणों की मदद से नदी से बाहर निकाला। मृतक के दोनो हाथ रस्सी से बंधे होकर हाथ पैर तथा सीर पर चोंट के निशान थे तथा गले में लाल रंग का कपडा डला था। मृतक की मृत्यू के कारण जानने हेतु शव को जिला चिकित्सालय नीमच भिजवाया जाकर मृतक के शव पोस्टमार्टम डाक्टरो की पैनल से कराया गया गया। मृतक की पहचान कि पता करते मृतक महेश पिता खेमराज धाकड उम्र 50 साल निवासी खेडी मोहल्ला नीमच के रूप में मृतक के भाई सुशील कुमार धाकड द्वारा कि गई। दौराने मर्ग जांच मृतक की पत्नि श्यामबाई तथा पुत्री अंजली से पुछताछ कर कथन लेते उनके द्वारा अपने कथनों में अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा उनकी हत्या कर उनके दोनो हाथ बांधकर उनकी लाश नदी में फेंकना बताया तथा मृतक महेश धाकड की प्राप्त पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में मृतक की मृत्यू का कारण सामुहिक रूप से सीर पर गंभीर चोंट और गर्दन पर दबाव के कारण होना लेख किया है। साक्षीयों के कथन तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मृतक महेश धाकड की हत्या अज्ञात आरोपी के द्वारा की जाकर साक्ष्य छुपाने के आशय से उसकी लाश को बोरखेडी कलां की नदी में हाथ बांधकर फेंकना पाया गया जो मर्ग जांच से अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 103 (1) 238 बी.एन.एस. 2023 का घटित करना पाया जाने से अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
घटना कि गंभीरता को देखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अंकित जायसवाल द्वारा श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री नवल सिंह सिसोदिया, श्रीमान् नगर पुलिस अधीक्षक महोदय अभिषेक रंजन के मार्गदर्शन में अंधे कत्ल प्रकरण की पतारसी एवं आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु थाना प्रभारी नीमचसिटी निरीक्षक विकास पटेल एवं प्रभारी सायबर सेल प्रदीप शिन्दें के नेतृत्व में टीम गठीत कि गई। दौराने अपराध विवेचना तकनिकी साक्ष्यों तथा मुखबीर तंत्र से पतारसी करते मृतक महेश पिता खेमराज धाकड उम्र 50 साल निवासी खेडी मोहल्ला नीमच सिटी कि मृत्यु मे संदिग्ध गिरधारीलाल पिता मोती लाल ग्वाला निवासी इन्द्रानगर विस्तार व भेरुलाल जाटव पिता मोडीराम जाटव निवासी बरुखेडा द्वारा करने की सुचना पर उक्त दोनो संद्विग्ध की तलाश करते उक्त दोनो व्यक्ति अपने अपने निवास स्थान पर नही होना पाये गयें। उक्त दोनो संद्विग्ध व्यक्तीयो को मुखबीर सुचना पर आज दिनांक 26.08.24 पर इन्द्रानगर मांगलिक भवन के पास से गिरफ्तार किया जाकर सदर अपराध के सबंध में पुछताछ करते गिरधारी ग्वाला व भेरुलाल जाटव ने पैसे के लेनदेन की बात पर दिनांक 22/23.08.24 कि रात्री मे मृतक महेश धाकड को आरोपी गिरधारी ग्वाला के घर बुलाया व अपने साथ भेरुलाल जाटव के साथ मिलकर लट्ठ से सिर में वार कर व तकियें से मुह दबा कर मार डाला बाद मृतक महेश की लाश के दोनो हाथ बांध कर महेश की मोटर साइकल पर ही बैठा कर बरुखेडा होते हुये बोरखेडी कला नदी की पुलिया पर पहुंचें व मृतक महेश की लाश को उपर से पानी में फेंक दिया बाद मृतक महेश की मोटर साइकल को रावतखेडा रोड़ की झाडीयों में फेंक कर अपने अपने घर वापस आ गयें। बाद दोनो आरोपीयो गिरधारी ग्वाला व भेरुलाल जाटव कि निशांदेही से घटना में प्रयुक्त एक लट्ठ व एक तकिया आरोपी गिरधारी के घर से बरामद कर जप्त किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
1 गिरधारी लाल पिता मोतीलाल ग्वाला उम्र 50 साल नि इन्द्रानगर विस्तार
2 भेरुलाल पिता मोडीराम जाटव उम्र 28 साल नि बरुखेडा
सराहनीय कार्य इस सराहनीय कार्य में निरीक्षक विकास पटेल, उनि गजैन्द्रसिह चौहान, सउनि अनिल राजपुरोहीत, प्रआर प्रदीप शिंदे (सायबर सेल), आर. लक्की शुक्ला, आर रामप्रसाद पाटीदार, आर लखन प्रताप सिंह (सायबर सेल), आर सुनिल शर्मा, आर राकेश मीणा, आर. कुलदीप सिंह (सायबर सेल) का सराहनीय योगदान रहा है।