नीमच जिले के मनासा क्षेत्र में रविवार की देर शाम मनासा से भाटखेड़ी के बीच मेन रोड पर एक ब्लेक कलर की कार सामने से आ रही बाइक को बचाने के दौरान बारिश की वजह से फिसल कर खाई में गिर गई। मिली जानकारी अनुसार कार मनासा निवासी रोहित वाधवा नामक व्यक्ति चला रहा था जो भाटखेड़ी की तरफ से मनासा आ रहा था। इसी बीच सामने से एक तेज रफ्तार बाइक आ गई, जिसे बचाने के दौरान बारिश की वजह से गीली सड़क होने से कार फिसल कर खाई में जा गिरी। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने कार चालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इसके बााद क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगो की भीड़ जमा हो गई।
नीमच जिले में झमाझम बारिश के बीच हुआ भयानक हादसा, तेज रफ्तार कार के सामने अचानक आ गया बाइक सवार, पढ़े पूरी खबर…..
