पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल के निर्देशन में मादक पदार्थ की तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसौदिय एवं नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नीमच सिटी निरीक्षक विकास पटेल के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा 70 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एम.डी. ड्रग्स जिसकी कीमत 1 लाख रुपए बताई जा रही है। साथ ही मे 2 आरोपी गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई। बता दे की आरोपी रतनसिंह पिता दलीचंद खारोल उम्र 28 साल निवासी ग्राम सागरिया थाना मंगलवाड जिला चित्तोडगढ राजस्थान, दिनेशा पिता भुरालाल गायरी उम्र 31 साल निवासी ग्राम होली थाना मावली जिला- उदयपुर राजस्थान
मुखबरी की सूचना मिलने पर नीमच सिटी थाना को सूचना प्राप्त हुई कि रतनसिंह खारोल उसका साथी दिनेश गायरी मंदसौर तरफ से अवैध मादक पदार्थ एम.डी. लेकर फोरलाईन रोड होते हुए राजस्थान तरफ जाने वाले है। सूचना पर सउनि / दयाल हाडा द्वारा फोरलाईन रोड मालखेडा तथा भडभडिया फंटे के मध्य नाकाबंदी की तभी मुताबिक सूचना के दो व्यक्ति मोटर सायकल पर आये उक्त व्यक्तियों का नाम पता पुछते रतनसिंह पिता दलीचंद खारोल उम्र 28 साल निवासी ग्राम सागरिया थाना मंगलवाड जिला चित्तोडगढ राज दिनेश पिता भुरालाल गायरी उम्र 31 साल निवासी ग्राम होली थाना मावली जिला- उदयपुर राज. का होना बताया। आरोपीयों की तलाशी ली गई ।आरोपीयों के कब्जे से 70 ग्राम एम.डी.एम.ए. ड्रग्स जिस की कीमत 1 लाख रूपये बताई जारही है । जप्त किया गया। आरोपियों के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। साथ ही मे आरोपियों से बिना नंबर पेलेट की हीरो स्पलेण्डर मोटर साइकिल जप्त की गई।