नयागांव पुलिस की कार्यवाही गौ तस्करी कर रहे वाहन को पुलिस ने पकडा, कार्यवाही नही होगी तो हिंदू संगठन करेंगे आंदोलन पढ़े पूरी खबर…

Spread the love

राहुल सिसोदिया की रिपोर्ट

जावद। जावद थाने के अंतगर्त आने वाला नयागांव चौकी में मुखबरी की सूचना पर गौ तस्करी करने वाले वाहन को जप्त किया। बताया जा रहा है कि सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान वाहन चालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया। फोर्स की तूफान गाड़ी नंबर MP 14 BD 0429 में 5 गाय के बच्चें मिले जिस की तस्करी की जा रही थी। बताया जा रहा है कि वाहन को गौ तस्करी के लिए इस्तमाल किया जा रहा था। जिसकी सूचना मिलने पर नयागांव चौकी प्रभारी द्वारा तुरन्त कारवाही की। वह 5 केड़े को नयागांव गौशाला में छोड दिया गया।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गौ तस्करी का गोरखा धंधा स्थानीय लोगों के द्वारा चलाया जाने की सूचना मिल रही है और ग्राम पंचायत तारापुर निवासी सलमान का नाम सामने आ रहा है यह बात कितनी सच है यह तो पुलिस जांच के बाद ही पता लग पाएगी।

मंगल सिंह चौकी प्रभारी नयागांव

11 मई की घटना है जिस में सूचना मिली की तूफान गाड़ी में गाड़ी नंबर MP 14 BD 0429 में गौ तस्करी को अंजाम दिया जा रहा हे। जिस पर तुरत कारवाही की गई जिसमें वाहन चालक मौके से फरार हो गया। वाहन को जप्त कर गाय के बच्चे को गौ शाला में छोड़ दिया है। वाहन मालिक पर कारवाही करके जांच में जुटी पुलिस। सूत्रो की बात माने तो यह कार्यवाही नही होगी तो हिंदू संगठन आंदोलन करेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *