शासकीय आई.टी.आई कॉलेज की प्राचार्य कमला चौहान करेगी मानहानी का केस, पढ़े क्या है पुरा मामला ….!

Spread the love

नीमच। नीमच आई. टी. आई कॉलेज इन दिनों विवादो चल रहा है। 220 कंप्यूटर बिना किसी टेंडर, वकेप्ति के इन्फॉर्मेशन टेक्नालॉजी(प्राइवेट) संस्था को दे दिया गया। यह तो वही बात हो गई उल्टा चोर कोतवाल को डाटे चोरी खुद करें नाम दूसरों पर डालें।

नियमो को ताख मे रखते हुआ। बिना की टेंडर के पहले तो 220 कंप्यूटर जिस की कीमत 50 लाख से भी ज्यादा होती है। जिस का उपयोग कर के अवेध लाभ कमाना था। जब इस की खबर मीडिया को मिली। मीडिया कर्मी ने उच्च अधीकारी को अवगत कराया गया। जाच मे अपने को फसता हुआ देख प्राचार्या अब उलूल्ल जुलूल बात करने लगी और अपने मिलने वालों को कहती फिर रही है कि मैं एक एक मीडिया कर्मी को मानहानि के मामले मै लपेटूंगी अब भला पढ़ी लिखी प्राचार्या को कौन समझाए कि बिना टेंडर एवं अवैध लाभ अर्जित करने के लिए मैडम की दाल नहीं गली तो उल्टा मीडिया कर्मियों को बदनाम करने का झंडा लेकर निकलने को तैयारी कर रही है खेर जेसी जिसकी सोच!

*इन का कहना है*

 संपूर्ण जानकारी हमें मीडिया द्वारा प्राप्त हुई है जिसमें हमने किसी भी प्रकार का कंप्यूटर लगाने की अनुमति नही दी है। इन के लिए हम नये टेंडर निकले जायेगें। साथ ही जाच की जायेगी साथ ही कमला प्राचार्य पर को नोटिस भी दिया जायेगा।

जे. डी कमिश्नर भोपाल

*सिर्फ 20 प्रतिशत की होगी आय*

आईटीआई का मास्टर प्लान एवं बिजनेस प्लान दक्ष के तहत निर्देशो का हवाला देकर प्रबंधन द्वारा शहर की एक मात्र बिजनेस इन्फॉर्मेशन टेक्नालॉजी(प्राइवेट) के प्रस्ताव को लेकर उन्हें वहां ऑनलाइन परीक्षा सेंटर बनाने के लिए कम्प्यूटर सहित पूरा सेटअप लगाने की लिए जगह देकर अनुमोदन भी कर दिया। जिसे अन्य विभागीय परीक्षा आयोजित करने के लिए बनाया है। विधिवत अनुमति मिली तो यहां परीक्षा आयोजित होने पर आईटीआई को सिर्फ 20 प्रतिशत आय होगी। बाकी 80 फीसदी तो उक्त निजी कंपनी को मिलेंगे।

इनका कहना है

जब इस विषय पर आई टी आई कॉलेज की प्राचार्य कमला चौहान पूछा गया तो उन्होंने मीडिया से बात करने से साफ मना कर दिया।

 अब देखना यह है की क्या प्रशासन के उच्च अभिकारी आई टी आई के कमला चौहान प्राचार्य वह प्राइवेट संस्था के व्यक्ति पर कोई कारवाही कर पर्दाफस करेगी या लीपा पोती करेगी।

सूत्रों की माने तो इस विषय पर शिकायत भी हो चुकी है साथ में उच्च अधिकारी भोपाल तक शिकायत हो चुकी है शिकायतकर्ता द्वारा सीएम हेल्पलाइन से लेकर पीएम हेल्पलाइन तक की जा चुकी है अतिशीघ्र प्रभारी मंत्री और नीमच विधायक को भी इसके गड़बड़ जाल से शिकायत कर्ता द्वारा पुनः अवगत कराया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *