रेल्वे की महत्वपूर्ण समिति डीआर यूसीसी में विधायक परिहार चयनित पढ़े पूरी खबर…
Posted on
Spread the love
नीमच:- नीमच विधानसभा में लगातार उपलब्धियों का दौर चल रहा है। उसी कडी में म.प्र.विधानसभा से रेल्वे की महत्वपूर्ण समिति डीआरयूसीसी में नीमच के लोकप्रिय विधायक दिलीपसिंह परिहार का चयन उनके अनुभव एवं वरिश्ठता के नाते प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय डॉ.मोहन यादव एवं विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह तोमर द्वारा किया गया।
उल्लेखनीय है कि इस समिति कार्य पश्चिम क्षेत्र की रेलवे की जनहित मुद्दों को रेलवे तक पहुंचाना, ताकि रेलवे उनका निराकरण कर सके। परिहार के चयन पर क्षेत्र की जनता में हर्श व्याप्त है। विधायक परिहार के अनुभव का लाभ क्षेत्रवासियों को मिलेगा। नीमच विधायक दिलीपसिंह परिहार ने माननीय मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव एवं विधानसभा अध्यक्ष माननीय नरेन्द्रसिंह तोमर का आभार माना।
Spread the loveनीमच। पूर्व पार्शद राजेश अजमेरा के वकील एड. श्याम चतुर्वेदी ने प्रतिष्ठित अखबार के संचालक एवं देवा उर्फ देवीलाल गुर्जर पर श्री राजेश […]